Nothing Phone 3a Price- 50MP कैमरा और Snapdragon 7s Gen 3 का दमदार परफॉर्मेंस कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स का कॉम्बो

Nothing Phone 3a price

Nothing Phone 3a price – नथिंग कंपनी वालों ने Nothing Phone 3a की अपनी एक नई सीरीज लॉन्च की है और यह फोन भारत के बाजार में लॉन्च भी हो चुका है यह फोन 4 मार्च 2025 को लांच हुआ है भारत के बाजारों में किफायती मूल्य पर मिलने वाला है। इस फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर 50+8+50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ इस फोन की 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा। इस फोन की सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है।

Nothing Phone 3a Launch Date in India

भारतीय बाजार में यह फोन 4 मार्च 2025 को लॉन्च हो गया है। यह फोन सेल के लिए 11 मार्च 2025 से फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।

Nothing Phone 3a Specifications

यह फोन 5000 mAh बैटरी और 50 एमपी कैमरे के साथ आएगा शानदार डिजाइन और स्लिम फिट तगड़े परफॉर्मेंस है। इसके सारे स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दिए गए।

Nothing Phone 3a Camera Reviews in India

नथिंग फोन 50MP+50MP 8MP मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा इसमें 50 मेगापिक्सल फोटो लेंस के साथ आएगा जो की 30X ultra zoom सपोर्ट करेगा और इसमें वीडियो सेल्फी के लिए 32 MP Front Camera दिया हुआ है 120 FPS स्लो मोशन और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें शामिल है।

FeatureSpecification
Primary Camera50MP
Secondary Camera50MP + 50MP + 8MP
Front Camera32MP
Flash——–
Video Recording4K Format

Nothing Phone 3a Display Reviews in India

Nothing Phone 3a में FHD + AMOLED और 6.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इसके रिफ्रेश रेट की बात करें तो 3000 पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 1000Hz टच रेट तगड़े परफॉर्मेंस के साथ आता हैं।

Nothing Phone 3a Display Specifications

FeatureSpecification
Display Size6.77 inch
Display TypeAMOLED Flexible
Resolution1080 × 2392
Touch ScreenCapacitive Multi-Touch

Nothing Phone 3a Media Reviews in India

यह फोन MP4, AVI, AAC, MP3 आदि सपोर्ट के साथ 4K वीडियो 1080 पिक्सल को सपोर्ट करता है। और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल है वह स्लो मोशन 120 FPS और वीडियो रिकॉर्डिंग 60 FPS से 120 FPS सपोर्ट करता है स्टीरियो साउंड के साथ AI फीचर्स जैसे gemini एडवांस सभी शामिल है।

Nothing Phone 3a Battery Reviews in India

नथिंग फोन में 50W का वायर चार्ज और 5000 mAh बैटरी के साथ आता है Lithium Ion बैटरी के साथ आता है लगभग 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है और 58 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।

Nothing Phone 3a Network Reviews in India

यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क तकनीक को सपोर्ट करता है जो दो नैनो सिम स्लॉट के साथ आता है इसके 5G और 4G बैंड की संपूर्ण लिस्ट नीचे दी गयी है-

  • 4G: TD-LTE 2600(band 38) / 2500(band 41) / 3500(band 42) / 2300(band 40)
  • 5G: FDD N1 / N2 / N3 / N5 / N7 / N8 / N12 / N41 / N48 / N66 / N20 / N28
    TDD N38 / N40 / N77 / N78

Nothing Phone 3a Expected Price in India

भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत बेस वेरिएंट के हिसाब से (8GB+128GB) 22 999 से शुरू होती है वही (8GB+256GB) 29999 वेरिएंट का वही 11 मार्च 2025 को यह फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे स्टोर पर उपलब्ध है। आप इसकी ऑनलाइन खरीद पर बेहतर डिस्काउंट भी पा सकते हैं

Nothing Phone 3a – What’s in the Box?

Nothing Phone 3a के बॉक्स में सिर्फ यूएसबी केबल आएगी लेकिन 50W का चार्जर बॉक्स में नहीं आएगा यह आपको अलग से खरीदना होगा। इस फोन के बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज नीचे टेबल में दी गई है-

Items in the BoxIncluded
Nothing Phone 3a HandsetYes
ChargerNo
USB CableYes
SIM Ejector ToolYes
Phone CaseYes
Protective FilmYes (Applied)
Warranty CardYes

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment