Realme 14 Pro Lite 5G- कम कीमत में दमदार 32 MP AI सेल्फी कैमरा के साथ 5500 mAh की बैटरी और मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Realme 14 Pro Lite 5G

Realme 14 Pro Lite 5G-रियलमी कंपनी अपने एक और 5G स्माटफोन Realme 14 Pro Lite 5G के साथ धूम मचा दी है। जो फ्लैगशिप लेवल के साथ बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हो चूका है। जो स्लिम डिजाइन के साथ दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं जिसमें मिरेकल शाइनिंग डिजाइन के साथ शानदार कैमरा और एक 5200 mAh की Massive बैटरी के साथ 45W का SUPERVOOC फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलेगा।

जिसमें Snapdragon 7 Gen 2 5G प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन और दमदार परफॉर्मेंस और स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। अधिक जानकारी जैसे स्पेसिफिकेशन, बैटरी रिव्यूज, कैमरा रिव्यूज, डिस्प्ले रिव्यूज, नेटवर्क रिव्यूज और क्या रहने वाली है प्राइस तथा क्या मिलेगा बॉक्स के अंदर इन सभी के लिए हमारा संपूर्ण आर्टिकल अंत तक पढ़े-

Realme 14 Pro Lite 5G Launch Date in India

भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 2025 माह में लॉन्च हो चुका है। भारतीय बाजार में अच्छी उपलब्धता के साथ लांच हो चूका है।

Realme 14 Pro Lite 5G Specifications

Realme कंपनी अपने न्यू स्माटफोन Realme 14 Pro Lite 5G के कुछ खास स्पेसिफिकेशन Snapdragon 7 Gen 2 5G प्रोसेसर व 120Hz रिफ्रेश रेट स्मूथ स्क्रीन तथा शानदार कैमरा व बड़ी बैटरी के साथ अन्य स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दिए गए हैं। जिन्हें आप जरूर पढ़ें

Realme 14 Pro Lite 5G Camera Reviews in India

इस फोन में बेहतरीन तथा स्टाइलिश कैमरा डिजाइन मिलेगा जिसमें डुअल रियर कैमरा 50MP SONY मुख्य कैमरा तथा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 4K वीडियोग्राफी तथा 32 MP सेल्फी कैमरा जो मल्टीप्ल फिल्टर्स के साथ मिलेगा अन्य के कैमरा ऑप्शन में नाइट फोटोग्राफी,50 मेगापिक्सल, पोट्रेट मॉड, तथा super steady वीडियो मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलेगा ।

FeatureSpecification
Primary Camera50MP Sony LYT+ 8MP Ultra-Wide
Front Camera32MP
Video Recording4K, 30fps

Realme 14 Pro Lite 5G Display Reviews in India

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट स्मूथ डिस्प्ले Miracle Shining Design तथा 6.7 इंच की 2412×1080 रेजोल्यूशन वाली बड़ी डिस्प्ले जिसका वीडियो एक्सपीरियंस शानदार मिलेगा तथा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ स्क्रोलिंग एक्सपीरियंस तथा स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

Realme 14 Pro Lite 5G Display Specifications

FeatureSpecification
Display Size6.7 inch
Display TypeOLED
Resolution 2412×1080 (FHD+)
Touch ScreenCapacitive Multi-Touch

Realme 14 Pro Lite 5G Battery Reviews in India

इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी तथा 45W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा जो लंबी बैटरी बैकअप तथा VOOC चार्जिंग एक्सपीरियंस देगा।

Realme 14 Pro Lite 5G Network Reviews in India

यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क तकनीक को सपोर्ट करता है जो दो नैनो सिम स्लॉट के साथ आता है इसके 5G की संपूर्ण लिस्ट नीचे दी गयी है-

  • 5G: n1/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n77/n78

Realme 14 Pro Lite 5G Expected Price in India

हालांकि चीन के बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 21999 (8GB+128GB) से 23999 (8GB+256GB) रूपये है। भारतीय बाजार में आप इसकी ऑनलाइन खरीद पर बेहतर डिस्काउंट भी पा सकते हैं

Realme 14 Pro Lite 5G – What’s in the Box?

इस फोन के बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज नीचे टेबल में दी गई है-

Items in the BoxIncluded
Realme 14 Pro Lite 5GYes
ChargerYes
USB CableYes
SIM Ejector ToolYes
Phone CaseYes
Protective FilmYes (Applied)
Warranty CardYes

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment